Earning Nest स्कैम से हो जाइये सावधान
इस कंपनी का एड्रेस है ये अपना मोबाइल नंबर तक पूरा नहीं शो किया है।
एड्रेस : 13th Street Bakery Row, MP
फ़ोन : +91-7878—-78
ईमेल : info@earningnestpvtltd.info
Earning Nest Pvt. Ltd आप सभी को बता दे ये कंपनी बहुत ही बारे स्कैम कर रही है लोगो के साथ में अगर आप इसके वेबसाइट पे जायेगा तो पता चलेगा अच्छा कंपनी है लकिन ये धोखा कर रही है आइये बताते है इस पोस्ट में आप सभी को पूरा स्कैम का खेल।
जब आप इस कंपनी के साइट पे अपना अकाउंट बनते है तो आपको एक वीडियो देखने का 200/- रूपया इसका वॉलेट में शो करता है और अगर आप किसी को आपने Sponsor लिंक सेंड कर के न्यू यूजर को ऐड करते है तो आपको 400/- रूपया वॉलेट में आजयेगा।
जब आप इसके वॉलेट से रूपया निकलने का प्रयास करेंगे तो आपको इस कंपनी के तरफ से बोला जायेगा की आप आपने अकाउंट को एक्टिव करने के लिए E-Pin खरीदना होगा और E-Pin के लिए आपको 799/- रूपया पेमेंट करना होगा।
अगर आप E-Pin खरीद लेंगे उसके बाद आपको 12 से 24 घंटा का इंतज़ार करना होगा उसके बाद आपको अपना ID Activate करने के लिए E-Pin को Enter करेंगे उसके बाद अपना यूजर आइडे Enter करेंगे फिर सबमिट कर देंगे।
जब आपका ये सारा प्रोसेस हो जायेगा उसके बाद आप जायेंगे अपना वॉलेट से पेमेंट निकलने के लिए तब ये कंपनी एक नया तमाश शुरू करेगी फिर बोला जायेगा की आप आपने sponsor लिंक से काम से काम तीन लोगो को जोर कर उसका भी अकाउंट एक्टिव कीजियेगा उसके बाद ही आप अपने अकाउंट के वॉलेट से रूपया निकल पाएंगे।
बस इतना ही नहीं ये कंपनी अपने टेलीग्राम चैनल पे जिस जिस को पेमेंट दी है उसका s.m.s का स्क्रीनशॉट भी अपलोड कर रही है जोकि पूरा तरह से फेक स्क्रीनशॉट है।
अब आप सभी ही जरा सोचिये अगर आपको E-Pin खरीदने के टाइम ही बता दिया जाये की तीन लोग जिसको आप ने अपने Id से जोड़ा था उसका भी अकाउंट करने के लिए आपको 799/- रूपया खर्च करना पड़ेगा मतलब की अगर आपको अपना वॉलेट से रूपया निकलना है तो आपको 3196/- रूपया बर्बाद करना होगा उसके बाद ही आप अपने अकॉउंट में रूपया ट्रांफर कर पाएंगे।