ब्लॉगर से वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक ईमेल आईडी होना चाहिए, अगर आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो आप न्यू ईमेल आईडी बना ले। न्यू ईमेल आईडी बनाने के लिए यहाँ पे Create Account क्लिक करे।

फिर क्रिएट अकाउंट पे क्लिक करे उसके बाद For myselfFor my childTo manage my business ये सभी में से कोई एक पे क्लिक करे जैसे की अगर आप आपने लिए जीमेल बनाना चाहते है तो फॉर माइसेल्फ पे क्लिक करे। अगर आप आपने बच्चे के लिए बना रहे है तो फॉर माय चाइल्ड पे क्लिक करे। और अगर आप आपने बिज़नेस के लिए जीमेल बना रहे है तो आप तो आप To manage my business पे क्लिक करे।

फिर आप First Name में आपने पहला नाम टाइप करे जैसे की अगर आपका नाम अजीत कुमार है तो आप First Name में अजीत टाइप करें और Last Name में आपने लास्ट का नाम जैसे की कुमार टाइप करें करें। उसके बाद आप यूजरनाम में आपने नाम टाइप करें।
उसके बाद आपका नाम से जो भी जीमेल आईडी उपलब्ध होगा वह शो हो जायेगा। आप उस जीमेल एड्रेस पे क्लिक कर के उसको सेक्लेक्ट कर ले उसके बाद आप आपने जीमेल आईडी का पासवर्ड बनाये पासवर्ड काम से काम 8 नंबर का होना चाहिए और 8 नंबर का पासवर्ड इस तरह से बनाये की आपको याद रहे। और Character Letter Numbers & Symbols ये सभी मिला होना चाहिए जैसे Example – YouRName@123# कुछ इस तरह के पासवर्ड बनाये उसके बाद आप Next पे क्लिक करे।

उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह के ऑप्शन शो होगा। Phone Number में आपने मोबाइल नंबर डालें, Recovery Email Address me अगर आपका कोई पहले से ईमेल हो तो डाल सकते है। फिर आप आपने डेट ऑफ़ बर्थ (Date of Birth) डालें। उसेक बाद आप अपना जेंडर (Gender) डालें। फिर Next पे क्लिक करें।

Create Your Blog
अब आप यहाँ पे क्लिक करें ब्लॉगर और फिर आप Create Your Blog पे क्लिक करें।

फिर आप टाइटल (Title) में आपने वेबसाइट का जो भी नाम रखना चाहते है वह टाइप करें। उसके बाद फिर आप एड्रेस (Address) में आपने वेबसाइट का नाम टाइप करें जैसे की आप अगर आपने नाम से वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको टाइप करना होगा ajeetkumar.com या ajeetkumar.in लेकिन एक बात बता दू आपको की आप जो भी आपने वेबसाइट का नाम रखेंगे उसके पीछे .blogspot.com लगा हुआ रहेगा क्यू की ये वेबसाइट आप बिलकुल फ्री में बना रहे है तो आप जो भी वेबसाइट का नाम रखेंगे उसके साथ .blogspot.com लगा हुआ रहेगा जैसे आप ने अगर ajeetkumar.com टाइप किया है तो आपका वेबसाइट का नाम कुछ इस तरह होगा ajeetkumar.com.blogspot.com इसलिए आप आपने वेबसाइट का जो भी नाम रखे वह छोटा रखे ताकि आपका वेबसाइट का नाम जल्दी से किसी को भी याद रहे और लोगो को सर्च करने में भी आसानी हो। आप छोटा नाम इस टाइप का रख सकता है जैसे Your.blogspot.com या New.blogspot.com या
फिर आप सेव कर दे और आपका वेबसाइट बन जायेगा। उसके बाद आप आपने वेबसाइट का थीम (Theme) चेंज कर सकते है बहुत सरे थीम आपको फ्री में मिल जायेंगे। लेआउट (Layout) में जाकर आप जो भी थीम अप्लाई (APPLY) करेंगे उसको आपने हिसाब से एडिट कर सकते है। कुछ चेंज करना हो तो आप आसानी से कर सकते है। सेटिंग्स (Settings) में आप आपने वेबसाइट का पूरा सेटिंग कर सकते है। पोस्ट्स (Posts) पे क्लिक कर के आप कोई भी नई पोस्ट लिख सकते है।

हमने आपको इस पोस्ट में फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए बताया है। अगर आप और भी इसी तरह के पोस्ट पढ़ना चाहते है तो इस वेबसाइट पे रेगुलर आते रहे। धन्यवाद !!!