Wednesday, December 24, 2025
HomeBloggingBuy Cubase 12, Buy Nuendo 12 or FL Studio अच्छा कौन सा...

Buy Cubase 12, Buy Nuendo 12 or FL Studio अच्छा कौन सा सॉफ्टवेयर है।

किया खरीदें Buy Cubase 12, Buy Nuendo 12 or FL Studio

रिकॉर्डिंग स्टूडियो में उपयोग होने वाला सॉफ्टवेयर तीन टाइप का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है। तीनो सॉफ्टवेयर का इमेज इस पोस्ट में दिया गया है ये सभी ओर्जिनल सॉफ्टवेयर का रेट है।

मार्किट में ये सभी सॉफ्टवेयर का क्रैक सॉफ्टवेयर भी मिलता है या आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है लेकिंग ओरिजनल सॉफ्टवेयर के तुलना में बहुत सरे ऐसे प्लगइन या ऑपशन है क्रैक सॉफ्टवेयर में नहीं मिलता है।

लेकिंग लोगो इतना ज्यादा रूपया लगा के सॉफ्टवेयर नहीं लेना चाहते है। इसलिए काम रूपया में ये सारा सॉफ्टवेयर जो क्रैक सॉफ्टवेयर होता है वह खरीद लेते है। आप देख सकते है इस पोस्ट में तीनो सॉफ्टवेयर का ओर्जिनल रेट किया है।

निचे इमेज में जो रेट दिख रहा है उसमे GST 18% अलग से लगेगा। Cubase सबसे ज्यादा म्यूजिक मेकिंग के लिए उपयोग किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर में आप सॉन्ग रिकॉर्डिंग के साथ ही मिक्सिंग मास्टरिंग भी कर सकते है। लगभग सभी म्यूजिक स्टूडियो में ये सभी सॉफ्टवेयर का उपयोग ज्यादा किया जाता है।

Buy Cubase 12

निचे इमेज में जो रेट दिख रहा है उसमे GST 18% अलग से लगेगा। Nuendo सबसे ज्यादा पोस्ट प्रॉडकशन में उपयोग किया जाता है जैसे की किसी भी ऑडियो को मिक्स करना फिल्म में म्यूजिक इफ़ेक्ट देना किसी वीडियो में ऑडियो इफ़ेक्ट डालना नुइनडो में आप सॉन्ग रिकॉर्डिंग भी कर सकते है।

अगर देखा जाये तो Cubase से कही ज्यादा उपयोग Nuendo का होता है इसलिए इसका रेट भी ज्यादा है और इसमें ज्यादा टूल्स भी है जो आपको ऑडियो रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग मास्टरिंग करने में काफी हेल्प करता है। इसका उपयोग म्यूजिक स्टूडियो और फिल्म एडिटिंग और पोस्ट प्रॉडकशन वाला स्टूडियो में काफी ज्यादा होता है आप ये सभी सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन खरीद भी सकते है ये ट्रायल सॉफ्टवेयर भी उपयोग कर के देख सकते है।

Buy Nuendo 12

FL Studio

में ज्यादा म्यूजिक बिट या म्यूजिक बनने के लिए या फिर ये कहिये की किसी भी सॉन्ग का DJ बिट बनने के लिए उपयोग किया जाता है इसमें काफी ऐसे टूल्स दिया हुवा है जिसे से आप आसानी से कोई भी म्यूजिक बना सकते है या फिर किसी म्यूजिक को एडिट कर के न्यू म्यूजिक बना सकते है।

आज कल म्यूजिक बनने में इसका भी काफी ज्यादा उपयोग होने लगा है सबसे बरी बात की इस सॉफ्टवेयर का रेट काम है और इसे आसानी से सीखा सकते है अगर आप न्यू म्यूजिक बनने सीखना चाहते है तो इस सॉफ्टवेयर का प्रोयग से आप काफी काम टाइम में आसानी से म्यूजिक बनना सिख सकते है।

इस सॉफ्टवेयर का भी क्रैक सॉफ्टवेयर मार्किट में काफी ज्यादा बिकने लगा है लेकिंग आप इसका ओरिजनल सॉफ्टवेयर ही ख़रीदे ताकि आपको लाइफ में कोई प्रॉब्लम ना हो।

FL Studio

इस पोस्ट में बस इतना ही आगे काफी स्टूडियो से जुड़े जानकारी के साथ इस वेबसइट पे पोस्ट करता रहूँगा आसा है आप सभी को पोस्ट पढ़ के कुछ जानकारी मिली होगी। अगर आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट करे हम जरूर आपके कमेंट पे पोस्ट लिखेंगे।

admin
adminhttps://blog.simanchalstudio.com
I am Ajeet Kumar Sharma From - Araria, Bihar me is Blog ka Admin hu or is blog pe me simanchal ke bare me or simanchal se jure har ek khabar pahuchne ka kosis karung.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments